जंघई।जंघई निवासी राज नारायण बबऊ पांडेय के तीन पुत्रों में दूसरे नंबर के पुत्र एवं प्रतापपुर वार्ड नंबर 1 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशरी प्रसाद पांडेय की रविवार सुबह अचानक तबियत खराब हो गई परिजन सुरियावां अस्पताल लेकर भागे लेकिन डॉक्टरों ने जबाव दे दिया तो परिजन प्रयागराज अस्पताल लेकर भागे जहां रविवार देर शाम को केशरी प्रसाद पांडेय की सांसें थम गई।परिजनों द्वारा रोते बिलखते हुए शव को प्रयागराज से घर लाया गया और सोमवार सुबह लाक्षाग्रह घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।ग्रामीणों के अनुसार प्रतिदिन की तरह रविवार सुबह केशरी प्रसाद पांडेय टहलते हुए जंघई बाईपास पर स्थित अपने दूसरे मकान पर जा रहे थे कि अचानक सड़क पर गिर पड़े स्थानीय लोगों ने उनके मकान में स्थित अस्पताल में एडमिट कराया जहां उनको उल्टी हुई स्थिति को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने सुरियावां अस्पताल में भेजा लेकिन वहां भी कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन प्रयागराज अस्पताल लेकर भागे। प्रयागराज में इलाज के दौरान रविवार देर शाम केशरी प्रसाद पांडेय का निधन हो गया।केशरी प्रसाद पांडेय के निधन पर पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है एवं क्षेत्रीय लोग शोकाकुल हैं।केशरी प्रसाद पांडेय के पिताजी राज नारायण पांडेय, केेेशरी प्रसाद पांडेय की धर्मपत्नी, बड़े भाई इंजीनियर घनश्याम पांडेय पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रतापपुर, छोटे भाई सभा शंकर पांडेय, भाभी जिला पंचायत सदस्य बृजकुमारी पांडेय, भतीजे पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतापपुर पुनीत पांडेय, दोनों पुत्रों में नीरज पांडेय पूर्व प्रधान पति, धीरज पांडेय तथा एवं अन्य परिजनाें का रो रोकर बुरा हाल है