जंघई। श्रीमती बिटोला देवी गौ सेवा संस्थान हरिपुर, मिश्रपुर के द्वारा हरिपुर में अमृतधरा जैविक खाद प्लांट में अंबेडकर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जैविक खाद गायत्री आजीविका स्वयं सहायता समूह के सहयोग से बनाया जाता है। जैविक प्लांट लगभग तीन एकड़ में फैला है एक दर्जन से ज्यादा मजदूर काम करते है देर रात तकरीबन 11 बजे प्लांट में अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया संस्थान के सचिव शिव कुमार तिवारी तेजस्वी को इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व 100 नंबर पर सूचना दिया मौके पर पहुंच कर तकरीबन 45 मिनट में कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के लोगों ने आग पर काबू पाया। दो हजार पुआली व तकरीबन एक सौ पचास किलो केचुआ आग की लौ से मर गये।