![](/login/php/upload/10062024083524pmIMG-20240610-WA0149.jpg)
उतरांव। हंडिया विधानसभा क्षेत्र के दमगढ़ा बाजार में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को सांसद और मंत्री बनाए जाने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया । अपना दल एस विधानसभा हंडिया के अध्यक्ष महेश कुमार की अगुवाई में सोमवार को दमगढ़ा बाजार में पार्टी कार्यकर्ता लामबंद होकर अपनी नेता को तीसरी बार सांसद बनने के साथ राज्य मंत्री बनाए जाने की खुशी में डीजे की धुन पर थिरकते हुए साथ ही साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खूब जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर डा० विनोद कुमार पटेल, राजू गौतम, मिथिलेश कुमारी, राम जी, राम मिलन, शिवकुमार, उधम सिंह पटेल, रामबाबू पटेल, रामचंद्र पटेल, अर्जुन पटेल, अमर बहादुर, ओम प्रकाश, इंद्र बहादुर, लल्लू ,बाबा पटेल, लव कुश ,जगत पटेल समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।