भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से मिलकर जनपद के मरीजों की सुविधा के लिए सुविधा युक्त और मानक को पूर्ण करने वाले निजी (प्राइवेट)चिकित्सालयों को खोलने के संबंध में आज्ञा देने और आढ़तियों के मांग पर गोपीगंज मंडी स्थल में स्थित दुकानों को प्रातः 4 से 7 बजे के बजाय 4 से 9 बजे तक करने के संबंध में वार्ता की l जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी मिलकर कहा की प्राइवेट क्लीनिक या हॉस्पिटल न खुलने से मरीजों को परेशानी हो रही है उनके द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि प्राइवेट क्लीनिक या हॉस्पिटल को खोला जाए इसलिए शासन के मानक को पूर्ण करने वाले निजी चिकित्सालय को खोला जाए और वहीं दूसरी ओर गोपीगंज मंडी स्थल में स्थित दुकानदारों द्वारा भी मांग की जा रही है की उन्हें दुकान खोलने के लिए जो सुबह 4 से 7 बजे तक समय दिया गया है उसे 2 घंटा बढ़ाकर 4 से 9 तक किया जाए, जिससे भीड़ एकत्रित ना हो और उन्हें सुविधा मिले l उक्त विषयों पर जिलाधिकारी ने स्वीकृति प्रदान की l इस मौके पर जिला महामंत्री रमेशचंद्र पांडेय,संतोष तिवारी, नागेंद्र सिंह,गगन गुप्ता,शिवसागर मिश्रा,चिंटू बघेल,अभिनव पांडेय अश्वनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे l