प्रतापगढ़।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सुरक्षा चक्र के घेरे के बीच हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक रहेंगे। उनके आने के पहले ही हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक एसपीजी समेत सुरक्षा एजेंसियों के हवाले रहेगा। बुधवार को एसपीजी और एयरफोर्स की टीम ने पसीना बहाया। उनकी मौजूदगी में मंच तैयार कराया जाता रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले में पहली बार 4 मई को आ रहे हैं। वह लोकसभा प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम फाइनल होते ही प्रशासनिक अमले के साथ ही पार्टी के नेता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली पुलिस आ रही है। इसके लिए अलावा प्रदेश के 14 जिलों की फोर्स हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक मुस्तैद रहेगी। चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने के लिए एसपीजी के अलावा सुरक्षा एजेंसियों की नजर रहेगी। पीएम की सुरक्षा से सिविल पुलिस को दूर रखा जाएगा। हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक एसपीजी, कमांडो, अद्र्धसैनिक बल, पंजाब पुलिस, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ