सांसद ने अटल ज्योति योजना से बूथ अध्यक्षो को उपहार स्वरूप सोलर स्ट्रीट लाइट दिये भगवन्त यादव कुशीनगर सांसद आदर्श ग्राम नौरंगिया के राजेशमणि इंटर कालेज मे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा के अध्यक्षता में सांसद विजय कुमार दूबे ने लोकसभा 65 के बुथअध्यक्षो को अटल ज्योति योजना (अजय फेज 2) सांसद निधि 2019-20 द्वारा सभी बुथअध्यक्षो के बुथ वाले गांव के प्रस्तावित स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ करते हुए बुथ अध्यक्ष के वहा सोलर स्ट्रीट लाइट लगाकर शुभारभ किया।इस दौरान सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के तुरंत बाद मेरे मन मे आया कि बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया जाना कार्यकर्ता हित मे है जिसके क्रम में पहला सांसद निधि से यह स्ट्रीट लाइट लग रहा है ।कार्यकर्ताओ का सम्मान पार्टीहित में प्रत्येक जनप्रतिनिधि को करना चाहिए ।मुझे चुनौती के रूप में एयरपोर्ट जो चारागाह व ड्राइवरी सीखने वाले स्थल के रूप में मिला था ।बिरोधी मानसिकता के लोगो के लिए सिर्फ यह प्रश्न बनकर रह गया था जिसको लगातार संघर्ष के बदौलत अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में मा.प्रधानमंत्री व उ.प्र.के यशश्वी मुख्यमंत्री जी ने कुशीनगर सहित पूर्वान्चल के सभी जिलों व बिहार आदि जगहों के लोगो के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देकर सिर्फ क्षेत्रवासियो को उपहार ही नही बल्कि बिरोधी मानसिकता के लोगो को करारा जबाब भी दिए है। जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि इस कोरोना काल मे भी कुशीनगर के लोकप्रिय सांसद विजय कुमार दूबे ने जिस तरह जान की परवाह किये बगैर जनता के सुख दुःख में लगातार उपस्थित होने के साथ अधिकारियो के साथ लगातार मीटिंग के माध्यम से सरकार के योजनाओ को पात्रों तक पहुचाने का जो कार्य किया है भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हु ।इस दौरान जिलामहामन्त्री विवेकानन्द पाण्डेय उपाध्यक्ष बृंदा प्रसाद,मनोज जयसवाल,मंडलअध्यक्ष बृजेश मिश्र,हरिगोविंद रौनियार,चन्द्रप्रकाश तिवारी,धर्मेंद्र राव मिश्रा,आलोक तिवारी,प्रधान नौरंगिया संतोष तिवारी,अमित तिवारी,सन्दीप श्रीवास्तव,जिला प्रभारी हियुवा डॉ रामअधार राजभर,आनंद दूबे,महेंद्र पाण्डेय,रामानुज मिश्र,आदि मौजूद रहे ।