धनूपुर। अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के जिला संयोजक एवं आकाशवाणी के कलाकार गायक विकास पांडेय इलाहाबादी निवासी देवबरा पिपरी, थाना सरायममरेज ने बताया कि मंगलवार रात्रि में मर्रो गांव में अपने रिश्तेदार के घर अपने भतीजे के साथ निमंत्रण पर आये हुए थे। निमंत्रण में भाग लेने के बाद करीब 8.30 बजे घर लौटते समय मर्रो के राका गैंग के गुर्गो ने मर्रो बाजार के पास मेरी बाइक को रोककर छिनैती का प्रयास करते हुए मार-पीट किया एवं बाइक जमीन पर गिरा दिया एवं तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी।विकास पांडेय ने बताया कि मर्रो गांव निवासी नीरज गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता अन्य हमलावारों के साथ लाठी डंडे से पीटते हुए मुझे जमीन पर गिरा दिया मैं कुछ सोच पाता कि तब तक हमलावारों ने तमंचा सटाकर माँ बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे, जब मैं और मेरा भतीजा शोर मचाने लगे तो सड़क पर आ रहे वाहनों की लाइट देखते हुए अपराधी फरार हो गए। विकास पांडेय की तहरीर पर सरायममरेज पुलिस ने नीरज गुप्ता पर धारा 323, 341, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। इस संदर्भ में एसएचओ सरायममरेज योगेश सिंह ने बताया कि विकास पांडेय की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है नामजद नीरज गुप्ता एवं उसके सहयोगियों खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।