-------------------- जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने अवगत कराया है कि प्रदेश में बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये राज्य सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना बनायी गयी है। उन्होने बताया है कि कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति को सुदृढ़ करना, कन्या भू्रण हत्या को समाप्त करना, सामान्य लिंगानुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, नवजात कन्या के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा बालिका के जन्म के प्रति आमजन में सकारात्मक सोंच विकसित करना व उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखना है। उन्होने बताया है कि 01 अप्रैल 2019 से जन्म लेने वाली बालिका को इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के निवासी लाभार्थी के पहचान के लिये राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र, विद्युत बिल एवं टेलीफोन का बिल में से कोई एक होना आवश्यक है परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रूप से अधिक न हो। किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिलेगा। लाभार्थी के परिवार में दो बच्चे हो। किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी सन्तान के रूप में लड़की को भी योजना का लाभ दिया जायेगा। इसके अलावा किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकायें होती है तो तीनों बालिकाओं को योजना का लाभ मिलेगा यदि किसी परिवार में अनाथ बालिका को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक सन्तानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी बालिका को शामिल कर अधिकतम दो बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जायेगा। कन्या सुमंगला योजना में जन्म से लेकर स्नातक होने तक छह चरणों में 15 हजार रूपये मिलेगें। इस योजना के अन्तर्गत लाभ पाने वाले लाभार्थियों को बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, परिवार की वार्षिक आय के सम्बन्ध में स्वतः स्त्यापित आय प्रमाणित की छायाप्रति निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र बालिका का नवीनतम फोटो, आवेदक/आवेदिका के संयुक्त फोटो आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। आनलाइन आवेदन पत्र विभागीय पोर्टल से तथा आफलाइन आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रतापगढ़ बलीपुर प्रतापगढ़ में प्राप्त कराया जा सकता है। लाभार्थी को प्राप्त होने वाली धनराशि पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से उसके खाते में प्रेषित की जायेगी। उन्होने बताया है कि कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका के जन्म होने पर रूपये 2000/-, बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर रूपये 1000/-, कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश पर रूपये 2000/-, बालिका के कक्षा-6 में प्रवेश पर रूपये 2000/-, बालिका के कक्षा-नौ में प्रवेश के बाद रूपये 3000/- एवं 12वीं उत्तीर्ण कर स्नातक व दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश पर 5000 रूपये दिये जायेगें। -------------------- जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित