विकासखंड के मेहंदिया में तीन माह पूर्व सरकार के निर्देश पर निर्माण कराए गए गौशाला में गुरुवार की रात गड्ढे में गिरकर एक गाय की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि मानक विहीन बनाई गई गौशाला में मवेशी जगह-जगह बने गड्ढे के कीचड़ में फंस कर दम तोड़ रहे हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। गांव के जनार्दन पांडेय, रमाशंकर, सुनील, अंबरीश, रोहित पांडेय आदि ग्रामीणों का आरोप है कि 5 बीघा 6 विश्वा जमीन पर बनाई गई इस गौशाला का मानक के अनुरूप निर्माण न कराए जाने से चारों तरफ अव्यवस्था ही देखी जा सकती है। मवेशियों की देखभाल के लिए नियुक्त आधा दर्जन सफाई कर्मियों से महज एक-दो को छोड़कर बाकी सफाई कर्मचारी कागज पर ही ड्यूटी कर रहे हैं। दिन में तो सफाई कर्मचारी मवेशियों को चारा पानी की व्यवस्था कर देते हैं। लेकिन रात में पशुओं की देखभाल भगवान भरोसे ही रहती है। यही कारण है कि रात में गड्ढों में गिरने से छोटे-छोटे गोवंश की मौत हो रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।