बारहसिंगा हिरन की संदेहास्पद मौत चोट के निशान पीएम रिपोर्ट से होगी खुलासा भगवन्त यादव संबाददाता कुशीनगरकी रिपोर्ट खड्डा थाना अंतर्गत भेडी जंगल के पास बहिरा मोन के पास झाड़ियों में छिपाया गया एक मृतक बारहसिंघा को बरामद किया है | यह घटनारबिवार लगभग दिन में 11:30 बजे की बताई जाती है | खड्डा थाना से लगभग 10 किलोमीटर दूर भेड़ी जंगल के नजदीक बहिरा मोन है | जहां नाले का क्षेत्रफल लगभग 20 से 25 एकड़ में नरकट आदि उगे हुए हैं उसी में जाल लगाकर इस बारहसिंघा को फंसाया गया था उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं देखने से लगता है कि लाठी से मारने के बाद उसकी हत्या की गई है यह विलुप्त हो रहे प्रजाति था | इस मोन मे हमेशा एक दर्जन मछुआरे मछली मारा करते हैं | मुखबिर खास की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो वहां से आधा दर्जन साइकिल मिली मौके पर कोई नहीं दिखा यहां तक कि मछुआरे भी अपना काम-धाम छोड़ कर भाग गए थे | इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई ठेकेदार और ग्राम प्रधान को थाने पर बुलवाकर पूछताछ करने में जुट गई है | : खड्डा वन अधिकारी बीके यादव सूचना पर पहुंचे पुलिस112 व यूपी वन/ विभाग के दरोगा मिनहाज/ वीके सिंह/ सूचना पाने के बाद फुलवारी मोनी मल टोला ग्रामसभा बीड़ी जंगल पहुंचकर बारह सिंगा हिरन लाश को अपने कब्जे में लेते हुए बारहसिंघा हिरण नर को बरामद कर खड्डा रेंजर पर लायागया तथा दारोगा मिनहाज ने बताया कि हिरण के शव को पीएम कराने के बाद पता चलेगा और आगे की कार्यवाही होगी