ब्रिटेन ने नीरव मोदी और अन्य भगौड़ों से जुड़ी हुई कुछ जानकारियां साझा की हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने इंटरपोल से नीरव मोदी, निशाल मोदी और उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील की है। इस लिस्ट में नीरव मोदी ललित मोदी, विजय माल्या जैसे भारत से फरार व्यक्तियों का नाम शामिल हो सकता है। 13,400 करोड़ के पीएनबी बैंक फ्रॉड में आरोपी नीरव मोदी लंदन जा चुका है। फाइनेंशियल टाइम्स में रविवार को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, वहां उसने राजनीतिक शरण की मांग की है। हालांकि ब्रिटेन के गृह विभाग ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने नीरव मोदी व उसके मामा मेहुल चोकसी पर 13,400 करोड़ के फ्रॉड का आरोप लगाया था। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रत्यर्पण के बजाय लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों के द्वारा ही नीरव मोदी तक पहुंच बनाई जाए।