तीन घंटा धरना के बाद मजदूरों को बिहार अपने गांव जाने हेतु प्रवेश भगवन्त यादवसंबाददाता कुशीनगर की रिपोर्ट कुशीनगर :जनपद के एनएच 28 पर यूपी-बिहार सीमा के बहादुरपुर चौकी के सामने हरियाणा से दो बसों से 90 मजदूर बिहार बेतिया जाने के लिए रविवार को सुबह आठ बजे पहुंचे। इनके पास हरियाणा के मजिस्ट्रेट का अनुमति पत्र भी था। लेकिन सीमा पर तैनात बिहार प्रांत की रैपिड एक्शन फोर्स के प्रभारी अजय कुमार ने इन्हें बिहार में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी।मजदूरों का अनुनय विनय काम नही आया तो वे यूपी सीमा मे सड़क पर धरना पर बैठ गए।तीन घंटे तक एनएच जाम रहा और वाहनों के आवाजाही दिक्कत बढ़ने पर मजदूरों को बिहार में जाने दिया गया। बार्डर प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर बिहार जाने हेतु प्रवेश दिया गया।