जंघई।पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी के सुपौत्र पूर्व विधायक एवं इंडिया गठबंधन से भदोही लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी की जन संवाद यात्रा रविवार को प्रतापपुर विधानसभा के जंघई अष्टभुजा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के पश्चात प्रारंभ हुई। यात्रा जंघई बाजार, जंघई गांव, महरछा, चनेथू, पूरेडीह, वारी, वृंदावन, भेलखा, अनुवां, चौका, बेघड़ी, नेवादा बरौना, नेवादा जंघई, बेला खास, सरायममरेज बाजार, नवादा बेला से होकर छतौना में संपन्न हुई। जगह जगह पर उपस्थित लोगों ने ललितेश पति त्रिपाठी का माल्यार्पण करके स्वागत किया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी एक समान विचारधारा की पार्टी है इसलिए हम लोगों ने गठबंधन करके चुनाव लड़ने का निर्णय लिया ताकि भाजपा सरकार के दस साल के कुशासन को हटाकर महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से आम जनमानस को राहत दिला सकें।भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पिछले 10 साल से लगातार जनता को लूटा जा रहा है शिक्षित बेरोजगार नौजवान सड़कों पर टहल रहे हैं पर्चा लीक हो रहा है और इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ गई है किसानों को अपना हितैषी बताने वाली इस सरकार में किसानों का हाल सबसे बुरा लेकिन सरकार लोगों को धर्म जाति में बांट कर तमाशा देख रही है।कहा कि भदोही लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है निश्चित रूप से 2024 में लोकसभा भदोही की सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जाएगी। इस अवसर पर शरद उपाध्याय मुन्ना, डॉ साधुचरण तिवारी, अशोक उपाध्याय, शीतला प्रसाद पाठक, मिलन दुबे, आनंद सिंह, जयप्रकाश पाठक, श्यामसूरत सरोज, अरुण यादव, बिजली यादव, दिनेश राकेश, राम प्रवेश भारतीय, इकबाल अहमद, इलियास अहमद, राघवेंद्र चौहान, अजय प्रजापति, कमलाकांत पांडेय, वीरेंद्र, प्रद्युम्न, विमल यादव, विजय यादव, ओम प्रकाश यादव, मिथिलेश यादव, सुनील यादव, संतोष, अजय हरिजन, दिवाकर, बृजेश, अरविंद, पवन भारतीय, रामजी शर्मा, विश्वनाथ यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।