उतरांव।दस महीने के अंदर उतरांव थाने की तस्वीर बदल चुकी है।शत प्रतिशत मुकदमों में वांछित अभियुक्त पकड़ कर जेल भेज दिये गये। वहीं पुलिस की तेज और त्वरित कार्यवाही से अपराधियों की शामत आ गयी है। लोगों को न्याय मिलने से थाने पर भीड़ बहुत कम लगती है।काबिले गौर बात यह है कि थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी 14 जुलाई 2023 को थाने का चार्ज लिया है। तब से शत प्रतिशत अपराधी सलाखों के पीछे है। बड़ी वारदातों  का तुरंत खुलासा और अपराधी पकड़ कर तत्काल जेल भेजें गयें ।बताया जाता है कि उन्होंने थाने का चार्ज लिया तो सर्वप्रथम  थाने पर आने वाले दलालों की छुट्टी कर दी। जिससे थाने पर भीड़ बहुत कम हो गई। थानाध्यक्ष के द्वारा 10 महीने के अंदर संगीन अपराधों में  विचरण कर रहे वांछित 60 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे कर दिया। यहीं भर नहीं 10 महीने के अंदर  थानाध्यक्ष की त्वरित और तेज कार्रवाई से घटित संगीन वारदातों में अपराधियों को कुछ घंटे के अंदर जेल जाना पड़ा है। 18 मार्च 2024 की  रात को मोतिहां गांव के युवक रंजीत कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 19 मार्च को पुलिस ने रंजीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर मिले एक चश्मे की वजह से थानाध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर वारदात को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इसी प्रकार क्षेत्र के दमगड़ा गांव में 7 मार्च 2024 को मामूली बात को तूल पकड़ा कर दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए। जिसमें थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों से संगीन धाराओं में वांछित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 13 नवंबर 2023 को क्षेत्र के छबिलहां गांव में  अनिल कुमार श्रीवास्तव की परिवार के लोगों  ने हत्या कर दी थी। थाना अध्यक्ष ने आरोपित चारों अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 24 अक्टूबर 2023 को बेनीपुर गांव के पास अवधेश यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जिसमें वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 13 अगस्त 2023 को उतरांव पुलिस ने  शराब तस्करों से लगभग 25 लाख की शराब को बरामद किया। 30 मार्च 2024 को बाइक चोरों के गिरोह को दबोच कर पुलिस ने 13 बाइकें बरामद किया। पकड़े गए बाइक चोर कई थाना क्षेत्रों में बाइक चुराकर पुलिस की नाक में दम कर दिया था। 18 मार्च 2024 उतरांव पुलिस ने रेहथू गाँव में छापा मारकर 80 लाख रुपये की अफीम बरामद किया है। इस गाँव में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी। इसी क्रम में 24 अप्रैल 2024 को हाईवे ज्ञान लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को थानाध्यक्ष ने दबोचकर उनके पास तमंचा, चाकू और लूटी गयी बाइक, रुपया, आधार बरामद कर जेल भेज दिये गये। लूट की घटना का 8 घंटे में ही खुलासा हो गया। लुटेरे हंडिया के ढोकरी, सराय मंसूर के सुरेन्द्र पासी, अमन पासी, अंशु पासी है। 27अप्रैल 2024 को थानाध्यक्ष ने एक ऐसेे  जानवर प्रवृत्ति अपराधी दबोचा जो समोधीपुर गाँव का है। जो मानवता को शर्मसार कर दिया ।वह तीन साल की मासूम बेटी के साथ अमानवीय कुकर्म किया । जिसे जेल की हवा खानी पड़ी।