जंघई। नागरिक पीजी कॉलेज जंघई में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।इसी के साथ बीए, बीएससी, एमए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश अनवरत जारी है प्राचार्य प्रो0 राजीव मालवीय ने बताया कि हमारे महाविद्यालय से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राएं अपनी योग्यता, बल, पौरुष, प्रतिभा से देश प्रदेश में उच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं क्योंकि हमारे महाविद्यालय में योग्य शिक्षकों द्वारा शत प्रतिशत कक्षाएं संचालित की जाती हैं नकल विहीन परीक्षा का आयोजन होता है और लगभग शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम भी आता है। प्राइवेट कालेज से नकल करके लोग अंकपत्र तो पा जाते हैं लेकिन ज्ञान प्रतिभा से वंचित रह जाते हैं जिसके कारण ऐसे छात्र छात्राएं किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। ज्ञानार्जन करके अपनी योग्यता एवं प्रतिभा से इंसान हर क्षेत्र में उच्च पदों को सुशोभित करता है। इसलिए बीए, बीएससी, एमए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने हेतु छात्र, छात्राएं महाविद्यालय कार्यालय से कालेज विवरणिका प्रवेश फार्म लेकर महाविद्यालय प्रवेश समिति के समक्ष अंक पत्रों की मूल एवं छायाप्रति, आधार कार्ड तथा फोटो के साथ उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करवा लें ताकि समय से छात्रवृत्ति योजना का लाभ भी बच्चों को शत प्रतिशत प्राप्त हो सके।