जंघई। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 6 अगस्त को होगा जिसमें रेलवे के उच्च अधिकारी एवं क्षेत्रीय सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसडीएम, सीओ मछलीशहर शुक्रवार को जंघई स्टेशन पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। वाराणसी प्रतापगढ़ रेलवे रुट पर स्थित जंघई जंक्शन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया है उद्घाटन में सांसद, विधायक तथा रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे इसकी तैयारी रेलवे ने शुरू कर दिया है। एसडीएम मछलीशहर राजेश कुमार चौरसिया व सीओ मछलीशहर अतर सिह, स्टेशन अधीक्षक वकील सिंह ने जंघई जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी के लोगों से बातचीत किया तथा स्टेशन से जुड़े अधिकारियों से बातचीत किया लगभग एक घंटे तक एसडीएम सीओ ने स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया।