जंघई।अलापुर गांव निवासी राजेश कुमार यादव 35 वर्ष सुबह घर से साइकिल से सुर्ती लेने के बहाने निकला और घर से 4 किमी दूर वाराणसी प्रतापगढ़ रुट पर जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर मधईकापुरा गांव के समीप वाराणसी से प्रतापगढ़ की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मालगाड़ी के ड्राइवर ने जंघई स्टेशन मास्टर को मेमो देकर घटना की जानकारी दी।स्टेशन मास्टर के मेमो मिलने पर जीआरपी प्रभारी अली अतहर, आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना स्थल सरायममरेज थानांतर्गत जंघई, मधईकापुरा का होने के कारण जंघई पुलिस चौकी को सूचना दी गयी। सूचना पर चौकी इंचार्ज जंघई विजेंद्र कुमार राय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु प्रयागराज भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर मीरगंज थानांतर्गत अलापुर गांव मे परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी संतरा देवी गांव की आंगनबाड़ी सहायिका है मृतक के दो बच्चे हैं। राजेश यादव मां बाप का इकलौता पुत्र था। राजेश के आकस्मिक निधन पर परिजनों में कोहराम मचा है सभी का रो रोकर बुरा हाल है क्षेत्र में शोक का माहौल है।