जंघई। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन यार्ड रिमाइडलिंग कार्य के चलते सारनाथ एक्सप्रेस व काशी एक्सप्रेस 15 अक्टूबर तक बदले रास्ते से होकर जायेगी इस दौरान दोनो ट्रेने जंघई जंक्शन से नही गुजरेगी।वाराणसी कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमाइडलिंग के कारण रूट परिवर्तन किया गया है।15159 व 15160 सारनाथ एक्सप्रेस और 15017 व 15018 , काशी एक्सप्रेस 20 सितम्बर, से 15 अक्टूबर तक जंघई जंक्शन होकर नहीं आएगीं। यह ट्रेने माधोपुर के रास्ते निकल जायेंगी इसी तरह इन्टरसिटी एक्सप्रेस अपने समय से चलेगी सिर्फ लोहता स्टेशन तक ही जाएगी।कुछ दुसरे रुट की गाड़ियां जंघई जफराबाद रुट होकर जाएगी जाएंगी जैसे 19091 व 19092 हमसफर एक्सप्रेस 25 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक जंघई -जफराबाद रेल रूट से होकर जाएगी और 19489 व 19490 अहमदाबाद - गोरखपुर एक्सप्रेस 20 सितम्बर से 15,10, 23 तक जंघई जफराबाद जौनपुर होकर जाएगी। 19045 व 19046 ताप्ति गंगा एक्सप्रेस 11 सितम्बर से ही जंघई जफराबाद शाहगंज होकर चल रही है जो 15 अक्टूबर तक चलेगी। स्टेशन अधीक्षक जंघई वकील सिंह ने बताया कि वाराणसी कैंट मे यार्ड रिमाइडलिंग के चलते कई ट्रेन इस रुट से नही जा रही और कुछ ट्रेने जो इस रुट की नही थी वह जा रही है जंघई से होकर गुजरने वाली ट्रेने जंघई रुकेंगी।