जंघई। सरायममरेज थाना क्षेत्र से सटे सेमरी गांव के मीरगंज थानाक्षेत्र निवासी राजेश कुमार मौर्य का पुत्र अनिकेत जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष है। मुंगराबादशाहपुर स्थित द्विवेदी पैराडाइज स्कूल में 7 वीं कक्षा का छात्र है। रविवार शाम को वह घर पर दिखाई नहीं पड़ा तो परिजनों को आशंका हुई कि अनिकेत कहां गया खोजबीन करने पर भी नहीं पता चला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। कुछ ग्रामीणों ने किसी बाइक पर दो लोगों के साथ एक बच्चे को जाता देखकर परिजनों को सूचना दिया तो परिजन हैरान परेशान होकर प्रधान सेमरी प्रमोद कुमार गुप्ता के साथ मीरगंज थाना जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस हरकत में आई और पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ के व्हाट्स ऐप ग्रुप पर अनिकेत के गुमशुदगी की सूचना शेयर कर दिया।रात में करीब 9 बजे आरपीएफ प्रतापगढ़ को स्टेशन पर एक बच्चा अकेले घूमता दिखाई दिया तो बच्चे से पूंछा तो उसने अपना परिचय बताया और कहा कि परिवार के लोग हमेशा डांटते फटकारो रहते हैं इसलिए नाराज होकर मैं ट्रेन से भागकर आया हूं। आरपीएफ ने मीरगंज पुलिस एवं अनिकेत को सूचित किया तो प्रधान सेमरी प्रमोद कुमार गुप्ता एवं चौकी प्रभारी जंघई रामविलास एवं परिजन रविवार रात में ही प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए और देर रात अनिकेत को लेकर वापस घर लौटे तो परिजनों में छाई उदासी खुशी में बदल गई। अनिकेत के घर वापसी पर उसके दादा और मां ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए प्रधान सेमरी, मीरगंज पुलिस एवं चौकी इंचार्ज जंघई को धन्यवाद दिया।